लुधियाना का प्राचीन मंदिर जहा भगवान की पूजा अर्चना के साथ हर महीने जरूरतमंद विधवा औरतो को मिलता है राशन

जगदीश बजाज वो इंसान है जिन्होंने अपने घर के पालन पोषण के साथ साथ समाज को एक नए सोच प्रधान की जरूरत मन्दो की सहाय्यता करना 


इनकी उम्र 84 साल है मगर काम करने का जज्बा  अभी भी  अच्छे अच्छे को मात देता है 

1.नामः जगदीश  बजाज 
2.पिता का नामः स्र्वगीय श्री सतराम दास बजाज
3. जन्म तिथिः 10 अक्तूबर 1935(10.10.1935)
4. जन्म स्थानः कोट ईसा शाह , तहः व जिला झंग,
पाक्सितान।
5. पक्का पताः बी-10- मकान नंः42, रड़ी मोहल्ला 
नजदीक सुभानी बिल्डिंग, लुधियाना 
पजांब-141008

6. शिक्षा  योग्यताः मैट्रिक (1955)
7.व्यवसायः वूल के व्यपारी


⬊ ना हम रुकते है ना हम थकते है 

बजाज जी जिस कार्य को हाथ में लेते है उसे पूर्ण करने में सफल हुए है बजाज जी एशिया  के सबसे बड़े बाजार वूल मार्कीट एसोसियेेशन के प्रधान, सुप्रीमशाल  अशोसिएशन 
मोचपुरा बाजार लुधियाना के चेयरमैन, कई धार्मिक संस्थाओं के सलाहकार, चेयरमैन, और गऊशालओं, मैडिकल संस्थाओं, शिक्षा संस्थाओं, और समाज सेवी संस्थाओं के साथ-साथ शाशन  और प्रशाशन  के साथ मिल कर समाज कल्याण के कार्य करने मे पीछे नहीं रहे और साथ ही अदालतों मे चल रहे केसों  का निपटारा करने के लिए बजाज जी समय समय पर आपसी समझौते करवाते रहते हैं। धार्मिक उत्सवों और बच्चों को रास लीला के माध्यम से भारतीय संस्कृतिक धरोहर को बचायें रखने और भारतीय संस्कारो की कदर करने की प्ररेणा देते रहते है।

मंदिर सभा द्वारा किये जा रहे कार्य 

जरूरतमंद लोगों की जिन्दगी को बेहतर बनाने के लिए निरन्तर प्रियतनशील  है विशेष  रूप से जरूरतमंद विधवाओं को घरेलू उपयोग की राशन सामग्री, उनके बच्चों की मासिक स्कूल फीस, लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हाॅबी कोर्स आदि बहुत से समाज सेवा के कार्यो में लगे हुए है।

ग्तिविधियां व विशेषताएं 

श्री ज्ञान स्थल मन्दिर सभा रजि. विगत 20 वर्षो से समाज सेवा के कार्यो मे लगातार लगी हुई है जिसमे आप सभी दानी सज्जनों की सहायता से इस उद्योगिक शहर लुधियाना व इसके आस पास के शहरों मे अपनी एक अलग पहचान बना ली है सभा द्वारा किये जा रहे कार्य इस प्रकार हैंः
सितम्बर 1997 से लेकर दिसम्बर 2016 तक की मन्दिर सभा की उपलब्धिंया।
1. अब तक 213 समाज सेवकों को लाला जगत नारायण समाज सेवा के अवार्ड़ से सन्मानित किया जा चुका है।
2. हर वर्ष महिला दिवस पर विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा करने वाली 517 समाज सेविकायों को सम्मान्ति किया गया है।
3. 117685 विधवाओं को राषण वित्तरण किया है।
4. 214 जरूरतमंद लड़कियों की षादी करवाई गई है।
5. 13200 बच्चों को वर्दीयां व स्वैटर, बूट आदि वितरित किये है।
6. 2907 बच्चों को फीसंे दी है।
7. 112 अपाहिजों को ट्राइसाईकल बांटे गये है।




8. 32713 गरीब बच्चों को किताबें, कापीयां, स्कूल बैग बांटे गये है।
9. 11613 महिलाओं को सिलाई सिखलाई गई है।
10. 114507 बच्चों को कम्पयूटर षिक्षा दी जा चुकी है।
11. 8347 बच्चों को मेहंदी कोर्स करवाये जा चुके है।
12. 2666 बच्चों को कुकिंग कोर्स करवाये जा चुके है।
13. षहर की हर संस्था व नगर कीर्तन को सन्मानित किया जाता है।
14. मन्दिर में प्रतिवर्ष जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है।
15. 25 फ्री मैड़ीकल कैम्प लगवाये जा चुके है।
16. मन्दिर सभा द्धारा मंयक जैन मैमोरीयल मैड़ीकल ओ.पी.डी. चलाई जा रही है।
17. अब तक रजाईयों के 29 ट्रक षहीद परिवार फंड मे दे चुके है।
18. अब तक बेटी बचाओं अभियान के उपलक्ष्य में 280 नव जन्मी बच्चियों को षगुन दिया गया है। 
19. कुदरती आपदाओं के कारण जब जब भारत में कहीं भी मुसीबत आई है 
तब तब राष्ट्रीय राहत कोष में लाख लाख रूपये का दान लोगों से इक्ठा करके दिया है।     
मंदिर सभा की कार्यकरणी 
Ration vitran video








Comments

Post a Comment

Popular Posts